भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त पॉलिसी में रेपो रेट को स्थिर रखा है, जोकि 6.5% है. RBI ने अगस्त में लगातार 9वीं बार दरों को स्थिर रखा है. भारतीय सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों को स्थिर रखा है, लेकिन अन्य देशों के सेंट्रल बैंकों की पॉलिसी मीटिंग में किस तरह का रुख अपनाया जा रहा है. चलिए जानते हैं.
#RBI #MonetaryPolicy #RBIMPCmeeting #ShaktikantaDas #RBICreditPolicy #Loan #EMI #RepoRate
~PR.147~HT.336~GR.121~